Kawad Yatra 2023 Niyam: पहली बार कावड़ यात्रा कर रहे हैं तो जरूर जाने ये नियम | Boldsky

2023-07-03 28

सावन का महीना आते ही हर तरफ माहौल शिवमय हो जाता है. हर कोई शिव की भक्ति में लीन हो जाता है. सावन के महीने में कांवड़ यात्रा का बहुत महत्व बताया गया है.और इस दौरान भोलेनाथ के भक्त पवित्र नदी का जल लाकर उससे उनका जलाभिषेक करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. इस साल कावड़ यात्रा 4 जुलाई से शुरु होकर 31 अगस्त तक चलेगी. क्योंकि इस बार सावन एक महीना का नहीं बल्कि दो महीना का होगा. सावन के दो महीने के होने की वजह से कावड़ियों को भी शिव भक्ति के लिए इस बार ज्यादा समय समय मिल जाएगा. वहीं अगर आप पहली बार कांवड़ लेने जा रहे हैं तो आपको इसके नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए. तो चलिए बताते है

As soon as the month of Sawan arrives, the atmosphere everywhere becomes Shivamaya. Everyone lives engrossed in the devotion of Shiva. The importance of Kavad Yatra has been told in the month of Sawan. And during this time the devotees of Bholenath bring water from the holy river and do Jalabhishek with it. It is believed that by doing this Lord Shiva is pleased and fulfills all the wishes of his devotees. This year the Kavad Yatra will start from 4th July and continue till 31st August. Because this time Sawan will not be of one month but of two months. Due to the two months of Sawan, the Kavadis will also get more time this time for Shiva devotion. On the other hand, if you are going to take Kanwad for the first time, then you should know about its rules. so let's tell

#Sawan2023 #KawadYatra2023
~PR.114~ED.120~HT.178~

Videos similaires